हाथ कंगन को आरसी क्या... क्या आप जानते हैं आखिर ये 'आरसी' होता क्या है?

25 Sep 2025

Photo: Pixabay

"हाथ कंगन को आरसी", यह मुहावरा आपने जरूर सुना होगा. इसका मतलब होता है ऐसी बात जिसका प्रमाण देना व्यर्थ हो क्योंकि वह अपने आप स्पष्ट है.

Photo: Pixabay

लेकिन क्या आपने सोचा कि इस मुहावरे में इस्तेमाल होने वाले शब्द "आरसी" का मतलब क्या है?

Photo: Pixabay

आइए आपको पूरा मुहावरा समझाते हैं.

Photo: Pixabay

इस मुहावरे में ‘हाथ’ और ‘कंगन’ का प्रतीकात्मक अर्थ है. यानी अगर आपके हाथ में कंगन है तो यह खुद ही सच साबित करता है कि कंगन है,

Photo: Pixabay

उसे साबित करने के लिए अलग प्रमाण की आवश्यकता नहीं है.

Photo: Pixabay

इसमें ‘आरसी’ शब्द का अर्थ होता है ‘प्रमाण’ या 'साक्ष्य'से है.

Photo: Pixabay

यह मुहावरा सामान्य बातचीत में सत्य और स्पष्टता को व्यक्त करने के लिए उपयोग में आता है.

Photo: Pixabay