H-1B वीजा बिना US में नौकरी मुमकिन नहीं! जानें खास बातें
By Aajtak Education
10 February, 2023
अमेरिका में नौकरी करनी है तो H-1B वीजा होना जरूरी है. इसे वर्क वीजा या वर्क परमिट भी कहा जाता है.
H-1B वीजा, एक गैर-अप्रवासी वीजा है जिसके तहत अमेरिकी कंपनियां विदेशी कर्मचारियों को हायर कर सकती हैं.
टेक्निकल कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस वीजा पर निर्भर करती हैं.
मौजूदा प्रक्रिया के तहत किसी व्यक्ति को अपने देश के अमेरिकी दूतावास में वीजा पर मुहर के लिए आवेदन करना पड़ता है.
एच-1बी वीजा पाने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम ग्रेजुएशन डिग्री या हायर डिग्री होनी चाहिए.
एच-1बी वीजा आमतौर पर केवल 3 साल के लिए होता है, लेकिन इसे जरूरत के आधार पर बढ़वाया भी जा सकता है.
हर साल 85,000 H-1B वीजा दिए जाते हैं, जिनमें से 20,000 अमेरिकी संस्थानों से हायर डिग्री रखने वाले वर्कर्स के लिए अलग रखे जाते हैं.
बाकी बचे 65,000 वीजा एक लॉटरी सिस्टम से दिए जाते हैं. एच-1बी वीजा की बढ़ती मांग की वजह से प्रक्रिया को सरल भी बनाया जा रहा है.
ये भी देखें
12वीं पास हैं? रेलवे में मिल जाएगी नौकरी, सैलरी 5.5 लाख से ज्यादा!
मजे के साथ हो जाएगी अच्छी कमाई... इन जॉब्स पर करें अप्लाई
क्या पेट्रोल भी एक्सपायर होता है?
संस्कृत में कर रहे हैं पढ़ाई... तो इस क्षेत्र में बना सकते हैं करियर