04 July 2025
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है.
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 300 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
इसके तहत आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, एचआर/पर्सनल ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी.
अगर आप इस पोस्ट पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा.
इस पोस्ट के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जुलाई है.
आवेदन करने वालों की उम्र 20 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 5 साल की छूट दी जाएगी.
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए के लिए एससी, एसटी को 175 रुपए और अन्य को 850 रुपए लगेंगे.
IBPS की तरफ से किसी भी पोस्ट पर सेलेक्शन के लिए प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम लिए जाएंगे. इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
सेलेक्शन होने के बाद आपको 48,480 - 85,920 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
आवेदन करने के लिए आपको ग्रेजुएशन की मार्कशीट, उम्मीदवार का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पासपोर्ट साइज फोटो पर सिग्नेचर चाहिए.
आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा.