08 Sep 2025
Photo: AI Generated
शिक्षा सिर्फ किताबें पढ़ने तक सीमित नहीं, ये सोचने, समझने और बदलाव लाने की ताकत देती है.
Photo: AI Generated
आज भी दुनिया भर में करोड़ों लोग पढ़-लिख नहीं पाते. भारत में भी कई जिले अब तक शिक्षा से बहुत पीछे हैं.
Photo: AI Generated
आज भी कई जगह लड़कियों को स्कूल जाने से रोका जाता है. उन्हें कामकाज, शादी और परंपराओं की आड़ में किताबों से दूर रखा जाता है.
Photo: AI Generated
विश्व साक्षरता दिवस पर जानेंगे कि यूपी के इस जिला के लोग सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं.
Photo: AI Generated
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक पढ़ा-लिखा जिला गौतम बुद्ध नगर है. इसमें साक्षरता दर लगभग 80.12% है- यह राज्य में सबसे ऊंची दर है.
Photo: AI Generated
उत्तर प्रदेश में जहां कई जिलों में अब भी साक्षरता एक बड़ी चुनौती है, वहीं गौतम बुद्ध नगर शिक्षा के मामले में पूरे राज्य में सबसे आगे है.
Photo: AI Generated
यहां की साक्षरता दर लगभग 80% है, जो यूपी के बाकी जिलों से काफी ज्यादा है.
Photo: AI Generated
गाजियाबाद, कानपुर नगर और लखनऊ भी साक्षरता के मामले में टॉप जिलों में शामिल हैं. जिसके आंकड़े लगभग 78–85% (विभिन्न स्रोतों के अनुसार) बताये जाते हैं.
Photo: AI Generated
कानपुर नगर (लगभग 79–81%) और लखनऊ (लगभग 77–79%) भी साक्षरता में शीर्ष पर हैं.
Photo: AI Generated