क्या है लद्दाख के गाटा लूप्स का रहस्य, जहां रात में आती हैं आवाजें

24 Sep 2025

Photo: Instagram\@rover_shutterbug

लद्दाख का गाटा लूप्स मंदिर भूतिया माना जाता है. यह मंदिर एक कोने पर बना हुआ है, जहां दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आता.

Photo: Instagram\@rover_shutterbug

यह मंदिर मनाली लेह हाइवे पर पड़ता है. इस मंदिर को गाटा लूप्स का भूत मंदिर कहा जाता है.

Photo: Instagram\@rover_shutterbug

इस मंदिर की कहानी दो दशक पुरानी है और यह एक ट्रक ड्राइवर से जुड़ी है.

Photo: Instagram\@rover_shutterbug

कई सालों पहले इस रास्ते से एक ट्रक भारी सामान लेकर लद्दाख की ओर जा रहा था. इस दौरा गाटा लूप्स के पास ट्रक खराब हो गया.

Photo: Instagram\@rover_shutterbug

ऊंचाई ज़्यादा होने के कारण वहां ऑक्सीजन की कमी थी और तापमान भी बहुत नीचे चला गया था.

Photo: Instagram\@rover_shutterbug

ड्राइवर मदद लाने पास के गांव की ओर गया लेकिन बर्फबारी और ऑक्सीजन की कमी के कारण ड्राइवर की वहीं भूख-प्यास और सर्दी से मौत हो गई.

Photo: Instagram\@rover_shutterbug

माना जाता है कि ड्राइवर की आत्मा अभी भी यहां हैं. सोशल मीडिया पर भी इस मंदिर के कई वीडियोज वायरल होते हैं.

Photo: Instagram\@rover_shutterbug

इसके बाद से ही यहां पर एक मंदिर बनाया गया और इस मंदिर पर लोग पानी की बोतल चढ़ाकर जाते हैं.

Photo: Instagram\@rover_shutterbug