ग्राउंड के लिए 'G'... फिर लिफ्ट में 'C' और 'M' बटन किस फ्लोर के लिए होते हैं?

24 Sep 2025

Photo: AI Generated

मंजिल के नीचे वाले फ्लोर को बेसमेंट कहा जाते है जिसे 'B' से डेनोट करते हैं. अगर पार्किंग है तो 'P' लिखा होता है.

Photo: AI Generated

वहीं, ग्राउंट फ्लोर को 'G' पहली मंजिल को फर्स्ट और फिर इसके बाद सेकेंड, थर्ड आदि फ्लोर होते हैं.

Photo: AI Generated

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई जगह M और C भी लिखा होता है. खासकर मेट्रो की लिफ्ट में आपको 'M' लिखा नजर आ जाएगा.

Photo: AI Generated

आइए आपको बताते हैं.

Photo: AI Generated

M का मतलब मेजेनाइन (Mezzanine) फ्लोर होता है. यह ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल के बीच में बनी एक छोटी या आधी मंजिल होती है.

Photo: AI Generated

यह अक्सर दुकानों या ऑफ़िस में देखने को मिलती है और इसे आंशिक रूप से खुली गैलरी के तौर पर भी बनाया जा सकता है.

Photo: AI Generated

वहीं, 'C' का मतलब Concourse या Cellar होता है.

Photo: AI Generated

Concourse आमतौर पर मेट्रो स्टेशन, बड़ी बिल्डिंग्स, एयरपोर्ट में मिलने वाला फ्लोर है. जबकि कुछ जगहों पर C का मतलब Cellar/Basement भी हो सकता है.

Photo: AI Generated