06 JULY 2025
Credit: lonetravellersindia Instagram account
दुनिया का इकलौता ऐसा गांव जो 14 छोटे-छोटे Island से मिलकर बना है.
Credit: lonetravellersindia Instagram account
पानी के बीच तैरते इस गांव को देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा.
Credit: lonetravellersindia Instagram account
Kadamakkudy Islands भारत के केरल राज्य में स्थित हैं. ये छोटे-छोटे द्वीप (Islands) मिलकर एक सुंदर गांव का रूप लेते हैं, जो प्राकृतिक सुंदरता, बैकवाटर और हरियाली के लिए प्रसिद्ध है.
Credit: META
कदमक्कुडी द्वीप चौदह द्वीपों का एक समूह है- वलिया कदमाकुडी (मुख्य द्वीप), मुरीक्कल, पालयम थुरुथ, पिझाला, चेरिया कदमकुडी, पुलिक्कापुरम, मूलमपिल्ली, पुथुस्सेरी, चारियम थुरुथ, चेन्नूर, कोठाड, कोरमबादम, कंदनाड और करिक्कड थुरुथु.
Credit: lonetravellersindia Instagram account
यह जगह एर्नाकुलम (Ernakulam) जिला में आता है. यहां से नजदीकी शहर कोच्चि (Kochi) है और यह गांव अरब सागर के किनारे फैले बैकवाटर क्षेत्र में आता है.
Credit: lonetravellersindia Instagram account
यह गांव करीब 14 छोटे-छोटे द्वीपों (Islands) से मिलकर बना है. इसके चारों तरफ बैकवाटर, झीलें और हरे-भरे खेत फैले हुए हैं.
Credit: META
गांव में नारियल के पेड़, मछली पकड़ने वाले जाल, बोटिंग और कृषि का सुंदर नजारा देखने को मिलता है. य़हां नाव को गाड़ी की तरह उपयोग करते हैं लोग.
Credit: META
यहां के लोग पारंपरिक खेती और मछली पालन पर निर्भर हैं. यह इलाका पर्यटन (Tourism) के लिए धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है.य़हां नाव को गाड़ी की तरह उपयोग करते हैं लोग.
Credit: lonetravellersindia Instagram account
यह जगह बैकवाटर टूरिज्म और शांत वातावरण पसंद करने वालों के लिए काफी फेमस है.
Credit: META
यहां पर आप नाव की सवारी, पक्षियों को देखना, फोटो शूट्स और प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं.
Credit: META
कोच्चि से आप कार, ऑटो या नाव से Kadamakkudy Islands तक पहुंच सकते हैं. यहां आने के लिए सड़क और वॉटर वे (नाव) दोनों विकल्प मौजूद हैं.
Credit: lonetravellersindia Instagram account
यहां के इलाके में "Pokkali" नामक खास किस्म की चावल की खेती की जाती है, जो खारे पानी में भी होती है.
Credit: META