लोहे वाले सरिया से कितना सस्ता है फाइबर वाला सरिया? जिसकी बढ़ रही डिमांड

1 Sep 2025

Photo: AI Generated

घर या बिल्डिंग बनाने में वैसे तो लोहे वाली सरिया के पिलर लगाए जाते हैं, लेकिन अब लोग लोहे वाले सरिया की जगह फाइबर वाली सरिया का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Photo: AI Generated

दोनों में अतंर क्या है, क्या सस्ता पड़ता है और क्या ज्यादा मजबूत है. आइए आपको बताते हैं.

Photo: AI Generated

सबसे पहले तो यह समझिए कि फाइबर वाली सरिया फाइबर ग्लास और रेजिस से मिलकर बनाई जाती है. इन दोनों को मिलाकर बनता है GFRP Bars.

Photo: AI Generated

GFRP बार वजह में लोहे की सरिया के मुकाबले हल्का होता है. इस वजह से ट्रांसपोर्टेशन और साइट हैंडलिंग में कम खर्चा होता है.

Photo: AI Generated

GFRP बार का दूसरा फायदा है Corrison Resistance. दरअसल, सरिये में जल्दी जंग लग जाती है लेकिन फाइबर वाली सरिया में ऐसा नहीं है.

Photo: AI Generated

इसलिए कहा जाता है कि लोहे वाली सरिया के मुकाबले फाइबर का सरिया लम्बे समय तक चलती है.

Photo: AI Generated

फाइबर के सरिया में लोहे के सरिया के मुकाबले दो गुना Tensile Strength मिलती है. यानी कि फाइबर की सरिया ज्यादा मजबूत होती है.

Photo: AI Generated

हालांकि, फाइबर सरिया को मोड़ने के बाद सीधा किया जाए को इसमें क्रैक दिखाई देने लगते हैं लेकिन लोहे की सरिया में ऐसा नहीं है.

Photo: AI Generated

इमारत बनाने में कई बार सरिए को मोड़ना पड़ता है. ऐसे में यह दिक्कत फाइबर वाली सरिया के साथ आती है.

Photo: AI Generated

भारत में, GFRP की कीमत में काफ़ी अंतर होता है, लेकिन औसतन, आपको प्रति किलोग्राम ₹150 से ₹300 के बीच फाइबर सरिया मिल जाएगी.

Photo: AI Generated

वहीं, लोहे वाली सरिया एक किलो 50 या 60 रुपये तक पड़ती है लेकिन क्वांटिटी के हिसाब से ज्यादा पैसों में फाइबर वाली सरिया की मात्रा ज्यादा मिल जाती है.

Photo: AI Generated