25 November 2025
Photo: AP
इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने के बाद इसकी राख दिल्ली और जयपुर तक पहुंच चुकी है.
Photo: X/@sputnik_africa
ऐसे में जानते हैं कि इथियोपिया से भारत तक ज्वालामुखी की राख को पहुंचने में कितनी दूरी तय करनी पड़ी होगी.
Photo: AP
इथियोपिया का हायली गुब्बी ज्वालामुखी में सोमवार को विस्फोट हो गया. बताया जाता है कि करीब 10,000 साल बाद यह ज्वालामुखी फटा है.
Photo: X/@sputnik_africa
विस्फोट कितना शक्तिशाली रहा होगा. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी राख और धुएं का बादल भारत तक पहुंच गया है.
Photo: PTI
ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद राख का गुबार 25,000 से 45,000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया था.
Photo: Pexels
ज्वालामुखी से निकले राख के बादलों ने करीब 4200 किलोमीटर तक का सफर तय किया और भारत तक आ पहुंचा.
Photo: AP
इथियोपिया से दिल्ली की दूरी करीब 4257 किलोमीटर है. इसका असर दिल्ली, जयपुर तक दिखाई दे रहा है.
Photo: Pexels
यही वजह है कि एहतियातन कई एयरलाइंस ने अपनी उड़ाने रद्द कर दी हैं या फिर उसे डायवर्ट कर दिया है.
Photo: X/@sputnik_africa