15 Sep 2025
Photo: Blinkit
ENO एक आम एंटासिड दवा है, जो हेलोन कंपनी बनाती है. ये पेट की एसिडिटी, गैस और खतरे की समस्या के लिए इस्तेमाल होती है.
Photo: AI Generated
इसका मुख्य हिस्सा सोडियम कार्बोनेट, सोडियम बाइकार्बोनेट और साइट्रिक एसिड है, जो पेट के एसिड को काम करके राहत देता है. इसे पानी में घोलकर पिया जाता है और ये जल्दी असर करता है.
Photo: AI Generated
ईनो में सोडियम बाइकार्बोनेट और साइट्रिक एसिड होता है, जो पेट के एसिड को न्यूट्रलाइज करके जलन और एसिडिटी से तुरंत राहत देता है.
Photo: AI Generated
ENO में जो पाउडर होता है, उसे आमतौर पर "सोडियम बाइकार्बोनेट" (Sodium Bicarbonate) कहा जाता है.
Photo: Blinkit
इसमें सिट्रिक एसिड (Citric Acid) और सोडियम कार्बोनेट (Sodium Carbonate) भी होता है.
Photo: AI Generated
इसमें सिट्रिक एसिड है, जो नींबू की तरह खट्टा होता है. सोडियम कार्बोनेट – इसे भी हल्का सोडा ( खाने का सोडा) कह सकते हैं.
Photo: AI Generated
ये तीनों मिलकर पानी में डालते ही तुरंत फोमिंग करते हैं, जो पेट की गैस और एसिडिटी को तुरंत कम कर देता है.
Photo: AI Generated
जब आप ENO को पानी में मिलाते हैं, ये सब एक साथ फोम (बबल्स) बनाते हैं. ये बबल्स पेट में जमा गैस और एसिड को तुरंत कम कर देते हैं.
Photo: AI Generated
ENO पानी में मिलकर आपके पेट की गैस और जलन को फटाफट दूर कर देता है.
Photo: AI Generated