28 Nov 2025
Photo: Pexels
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में खाने-पीने से लेकर जरूरत की चीजें काफी महंगी मिलती है.
Photo: Pixabay
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में खाने-पीने से लेकर जरूरत की चीजें काफी महंगी मिलती है.
Photo: Pixabay
2024-25 में कई रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान में अंडे की कीमतें बढ़ी हैं. लाहौर (Lahore) में एक दर्जन (12) अंडों की कीमत 400 पाकिस्तानी रुपये (PKR) तक पहुंची है.
Photo: Pexels
Fill in some text
मतलब अगर 1 अंडे की कीमत लगभग 33–35 पाकिस्तानी रुपये होगी.
Photo: Pixabay
एक अंडे की कीमत आमतौर पर ≈ 33–35 पाकिस्तानी रुपये हो सकती है (जहां दर्जन 400 PKR है), लेकिन यह दाम समय, शहर और महंगाई पर निर्भर करता है.
Photo: Pexels
हालांकि, कीमत इलाके और समय के अनुसार बदलती रहती है. कभी 350 PKR दर्जन, कभी 400 PKR दर्जन.
Photo: Pexels
पाकिस्तान में अंडों की कीमत अगर 350 PKR से 400 PKR प्रति दर्जन है, और 1 पाकिस्तानी रुपया ≈ ₹0.32 भारतीय रुपये माना जाए.
Photo: Pexels
पाकिस्तान में 1 दर्जन अंडों की कीमत भारतीय रुपये में लगभग ₹112 से ₹128 के बीच पड़ती है.
Photo: Pexels
हालांकि, देश के अलग-अलग हिस्सों में “देसी अंडे” (Desi Eggs) महंगे होते हैं, इनका दाम अक्सर फार्म अंडों से ज्यादा होता है.
Photo: Pixabay
मांग-पूर्ति में उतार-चढ़ाव, अगर मांग ज्यादा हो या आपूर्ति कम, तो दाम बढ़ जाते हैं.
Photo: Pixabay
इस तरह पाकिस्तान में अलग-अलग कैटेगरी के अंडों की कीमत अलग-अलग है.
Photo: Pexels