'कम से कम 50 हजार...' आखिर कितना कमा लेते हैं ई-रिक्शा ड्राइवर?

15 Sep 2025

Photo - Pexels 

भारत के अलग अलग शहरों में सबसे कॉमन है ई-रिक्शा. क्या आप जानते हैं ई-रिक्शा ड्राइवर्स की कमाई कितनी है?

Photo: PTI

दरअसल, ई-रिक्शा चलाने वाले लोग दो तरह से काम करते हैं. एक तो खुद का ई-रिक्शा खरीदकर और एक किराए पर लेकर.

Photo: Sandesh-Ravikumar:

कितने का आता है ई-रिक्शा? वैसे तो बॉडी और फीचर्स के हिसाब से उनके रेट अलग अलग होते हैं. वैसे 1 लाख 20 हजार से लेकर 2 लाख तक के एक ई-रिक्शे आते हैं.

Photo: Getty Images

वहीं, किराए वाले रिक्शे की बात करें तो ये हर दिन के किराए के हिसाब से मिलते हैं. इसमें 300 से 500 रुपये दिन के किराए में रिक्शा मिलते हैं.

Photo: AP

ई-रिक्शा चलाने वाले सुशील कुमार बताते हैं, 'एक बार रिक्शा की बैट्री चार्ज होने पर करीब 100 किलोमीटर चलती है.

Photo: Pixabay

एक बार बैट्री चार्ज करवाने के 120 रुपये लगते हैं और हम लोग 2 बैट्री तो पूरी कर देते हैं. कई बार और भी ज्यादा काम होता है.

Photo: Pixabay

नोएडा में 12-22 सेक्टर के आसपास रिक्शा चलाने वाले सुशील ने बताया कि वो दिन के करीब 2000-3000 रुपये कर लेते हैं.

Photo: PTI

उन्होंने बताया, पहले पेंटर का काम करता था, 15 हजार की नौकरी थी. अब अच्छा पैसा कमाता हूं.

Photo: Getty Images