दुबई में सड़क पर थूकने की क्या सजा है?

3 Oct 2025

Photo: Pixabay

भारत में सड़कों या दीवारों पर थूकना आम बात है लेकिन दुबई में सड़कों पर थूकने से पहले वहां के लोग 100 बार सोचते हैं.

Photo: Pixabay

ऐसा इसलिए क्योंकि दुबई में सड़क पर थूकने के लए भारी भरकम जुर्माना देना पड़ता है.

Photo: Pixabay

दुबई सरकार ने सार्वजनिक स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाते हुए कई उल्लंघनों पर जुर्माने लगाए हुए हैं.

Photo: Pixabay

दुबई में सार्वजनिक स्थानों, सड़कों पर पान–थूकने या थूकने पर हजार दिरहम का जुर्माना लगता है.

Photo: Pixabay

हजार दिरहम को भारतीय रुपये में किया जाए तो यह रकम 24 हजार के करीब हुई.

Photo: Pixabay

दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ थूकने पर ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर पान या गुटखा चबाने वालों पर भी यही जुर्माना लागू होता है.

Photo: Pixabay

इसके अलावा, सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा फेंकने, समुद्र तटों को गंदा करने या बिना अनुमति के पोस्टर लगाने जैसे उल्लंघनों पर भी भारी दंड का प्रावधान है.

Photo: Pixabay

दुबई सरकार का कहना है कि ये सख्त नियम केवल दंड देने के लिए नहीं, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना जगाने के लिए बनाए गए हैं.

Photo: Pixabay