09 July 2025
दुनिया का सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा देखने दूर-दराज से लोग आते हैं. इस बिल्डिंग में पूरे 163 फ्लोर हैं.
Credit: Pixabay
बुर्ज खलीफा में होटल, अपार्टमेंट, कार्यालय, रेस्तरां, स्काई व्यू और अवलोकन डेक जैसी कई चीजें हैं.
Credit: Pixabay
यहां अलग-अलग सुविधाओं का आनंद उठाने और अलग-अलग फ्लोर्स पर जाने के लिए टिकट लगती है. आइए जानते हैं बुर्ज खलीफा घूमने के लिए कितने रुपये या AED जमा करने होते हैं.
Credit: Pixabay
बुर्ज खलीफा में वीआईपी लॉन्ज में जाने के लिए AED 769 यानी की भारतीय रुपये में 17 हजार 957 रुपये की टिकट लेनी होती है.
Credit: Pixabay
अगर बुर्ज खलीफा के टॉप पर जाना चाहते हैं जहां पर रेस्तरां और पूल का मजा भी लिया जा सकता है तो यहां के लिए AED 322 (7 हजार 519 रुपये) देने होंगे.
Credit: Pixabay
अगर बुर्ज खलीफा के टॉप में स्काई व्यू में जाना चाहते हैं तो AED 179 (4 हजार 180 रुपये) देने होंगे.
Credit: Pixabay
अगर बुर्ज खलीफा के टॉप पर सुबह-सुबह सिर्फ सनराइज का मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए AED 159 (3 हजार 712 रुपये) की टिकट लेनी होगी.
Credit: Pixabay
बुर्ज खलीफा के 148वें फ्लोर पर पर स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे अवलोकन डेक का लग्जरी अनुभव चाहते हैं तो यहां के लिए AED 399 (9 हजार 317 रुपये) जमा करने होंगे.
Credit: Pixabay
बुर्ज खलीफा के 148वें फ्लोर पर पर स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे अवलोकन डेक का लग्जरी अनुभव चाहते हैं तो यहां के लिए AED 399 (9 हजार 317 रुपये) जमा करने होंगे.
Credit: Pixabay