23 Oct 2025
Photo: AP
साल 2024 में जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्टपति बने तब उन्होंने व्हाइट हाउस में बदलाव करने का ठान लिया था.
Photo: AP
अब ऐसा ही कुछ होने जा रहा है. व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग को तोड़ा जा रहा है क्योंकि वहां ट्रंप बॉलरूम बनवा रहे हैं.
Photo: AP
इस बीच लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ये बॉलरूम होता क्या है, जिसके लिए इतनी बड़ी जगह खाली की जा रही है. आइए आपको बताते हैं.
Photo: AP
इस बॉलरूम को बनाने में 300 डॉलर मिलियन का खर्चा आने वाला है. इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव ट्रंप ने महीनों पहले रखा था.
Photo: AP
बॉलरूम एक बड़ा और शानदार हॉल होता है, जहां डांस, पार्टियां या औपचारिक कार्यक्रम होते हैं. बॉलरूम में ज्यादा संख्या में मेहमान आ सकते हैं.
Photo: AP
इसे आम तौर पर महलों, बड़े होटलों या सरकारी इमारतों में बनाया जाता है ताकि वहां खास मेहमानों के लिए समारोह या भोज रखे जा सकें.
Photo: Pixabay
अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में एक नया बॉलरूम बनवा रहे हैं.
Photo: Pixabay
उनका कहना है कि मौजूदा “ईस्ट रूम” छोटा है और उसमें ज़्यादा मेहमान नहीं आ पाते.
Photo: Pixabay
नया बॉलरूम लगभग 90,000 वर्ग फुट का होगा, जिसमें 650 से 900 लोगों तक बैठ सकते हैं.
Photo: ap