19 Dec 2025
Photo : Pixabay
आज हम साल 2025 में जी रहे हैं. यहां पर समय और तारीखों को हम आसानी से समझ लेते हैं.
Photo : Pexels
तारीख लिखते समय हम साल 1,2 या 2025 जैसे साल को मान लेते हैं और समझ भी लेते हैं.
Photo : Pixabay
लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि साल 001 से पहले कौन सा साल था? या उसके पहले लोग साल को किस तरह देखते थे?
Photo : Pixabay
ये सवाल जितना आसान लग रहा है वाकई में इतना आसान है नहीं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
Photo : Pexels
दुनियाभर के ज्यादातर देशों में जो कैंलेडर यूज होता है उसे ग्रेगोरियन कैलेंडर कहते हैं.
Photo : Pexels
इसमें टाइम को दो हिस्सों में बांटा गया है. पहला ईसा पूर्व और दूसरा ईसा बाद.
Photo : Pexels
मान्यता के मुताबिक ईसा मसीह के जन्म को समय की अहम रेखा की तरह देखा गया है. उनके जन्म के बाद का साल ईसा बाद कहलाते हैं.
Photo : Pexels
वहीं, उनके जन्म के पहले के साल को ईसा पूर्व कहते हैं. सबसे बड़ा कंफ्यूजन यहीं पर होता है.
Photo : Pexels
जब कैलेंडर बनाया गया था ( 6वीं शताब्दी), तो यूरोप में जीरो के इस्तेमाल का ट्रेंड नहीं था, जिसके कारण कैलेंडर में जीरो नहीं जोड़ा गया.
Photo : Pexels
साल 001 से पहले ईसा पूर्व यानी कि 1 BC, 2BC, ईसा के बाद 1 AD या फिर 2 AD इस तरह से साल देखे जाते थे.
Photo : Pexels