पायलट को कितनी सैलरी मिलती है?

30 Dec 2025

Photo: Pexels

पायलट बनना लाखों युवाओं का सपना होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक एयरलाइन पायलट पायलट की सैलरी कितनी होती है.

Photo: Pexels

उनकी सैलरी, सुविधाएं और लाइफस्टाइल देखकर कोई भी हैरान हो सकता है.

Photo: Pexels

पायलट को अच्छी सैलरी के साथ-साथ कई शानदार फायदे भी मिलते हैं जो उनकी नौकरी को और भी खास बनाते हैं.

Photo: Pexels

कैप्टन विमान का कमांडर होता है. फ्लाइट टेकऑफ से लेकर लैंडिंग तक, हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी उसी की होती है.

Photo: Pexels

कैप्टन बनने के लिए कई सालों का अनुभव और हजारों घंटे उड़ान भरना पड़ता है.

Credit:  Pixabay

पायलट की सैलरी की बात करें तो फर्स्ट ऑफिसर की सैलरी ₹1.5 लाख से ₹2 लाख प्रति माह होती है.

Credit:  Pixabay

वहीं, सालाना सैलरी की बात करें ₹18 लाख से ₹30 लाख तक होती है.

Credit:  Pixabay

Top Crew Aviation के अनुसार, कैप्टन की सैलरी ₹5 लाख से ₹10 लाख प्रति माह और सालाना ₹60 लाख से ₹1.2 करोड़ तक होती है.

Credit:  Pixabay

कैप्टन का पैकेज बेहद शानदार होता है. उन्हें बोनस और एक्स्ट्रा फायदे भी मिलते हैं.

Credit:  Pixabay

इसके अलावा परिवार को भी फायदा मिलता है. इंडिगो पायलट और उनका परिवार सभी इंडिगो फ्लाइट्स में असीमित मुफ्त यात्रा कर सकते हैं.

Credit:  Pixabay

पायलट के पेरेंट्स के लिए इंडिगो अपने बड़े एयरपोर्ट बेस पर डेकेयर सेंटर देती है, जिससे बच्चे सुरक्षित रहते हैं और माता-पिता बेफिक्र होकर फ्लाइंग कर पाते हैं.

Credit:  Piexels

इंडिगो पायलटों के पूरे परिवार का हेल्थ इंश्योरेंस, सालाना मेडिकल चेकअप, मानसिक स्वास्थ्य सहायता, न्यूट्रिशन और स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम का ध्यान रखती है.

Credit:  Piexels