S मतलब स्लीपर, B मतलब थर्ड AC... फिर 'G' और 'J' किस कोच के लिए है?

13 Mar 2025

आपने देखा होगा कि ट्रेन के हर कोच के सामने कोच नंबर लिखा होता है. आप इन कोच नंबर को देखकर समझ सकते हैं कि ये किस कैटेगरी का कोच है.

हर कैटेगरी के कोच का एक कोड होता है, जो उस कोच के बारे में बताता है. जैसे स्लीपर कोच के लिए S, थर्ड एसी कोच के लिए B का इस्तेमाल होता है.

लेकिन, क्या आप जानते हैं आखिर किन कोच के ऊपर G या J लिखा होता है. तो जानते हैं G और J किन कोच के लिए इस्तेमाल होता है.

Credit: PTI

आपको बता दें कि G और J कोड का इस्तेमाल गरीब रथ ट्रेन के कोच में किया जाता है.

Credit: PTI

इसमें G कोड का इस्तेमाल गरीब रथ ट्रेन के AC-3 टायर कोच के लिए किया जाता है.

Credit: PTI

वहीं, गरीब रथ चेयर कार कोच के लिए J कोड का इस्तेमाल किया जाता है.

इसके अलावा सेकेंड एसी के लिए D, एग्जीक्यूटिव कोच के लिए E का इस्तेमाल किया जाता है.