क्या अमेरिका भी अपने पड़ोसियों से चीजें मांगते हैं?

15 Dec 2025

Photo:Instagram/ouramericandream.vlogs

अक्सर हमारे यहां माना जाता है कि पड़ोसियों से नमक, चीनी या कोई छोटी-मोटी चीज मांगना 'देसी आदत' है, लेकिन सच इससे थोड़ा अलग है.

Photo: Pixabay

अमेरिका में भी लोग अपने पड़ोसियों से मदद लेते हैं, बस तरीका और मौका थोड़ा अलग होता है.

Photo: Pixabay

अमेरिकन्स आमतौर पर रोजमर्रा की चीजें बार-बार नहीं मांगते, लेकिन जरूरत पड़ने पर वे पड़ोसी से मदद लेने में झिझकते नहीं हैं.

Photo:Instagram/ouramericandream.vlogs

अमेरिका में लोग दूध, दही, शक्कर, चाय की पत्ती ऐसी चीजें नहीं मांगते.

Photo: Pixabay

जैसे अचानक अंडे खत्म हो गए हों, टूल्स (ड्रिल, हथौड़ा), सीढ़ी, मोबाइल चार्जर या वाई-फाई जैसी चीज़ें मांगना वहां आम है.

Photo:Instagram/ouramericandream.vlogs

खासकर बर्फबारी के मौसम में पड़ोसी एक-दूसरे की ड्राइववे साफ करने या कार स्टार्ट कराने में भी मदद करते हैं.

Credit: Credit name

हालांकि, वहां 'पर्सनल स्पेस' को बहुत अहम माना जाता है. इसलिए बिना वजह या बार-बार मांगना ठीक नहीं समझा जाता.

Photo:Instagram/ouramericandream.vlogs

कई इलाकों में तो पड़ोसियों के लिए WhatsApp या Facebook ग्रुप भी बने होते हैं, जहां लोग खुलकर मदद मांगते और देते हैं.

Photo: Pixabay

कुल मिलाकर कहा जाए तो अमेरिका भी अपने पड़ोसियों से चीजें मांगते हैं, लेकिन कम, सोच-समझकर और शालीन तरीके से. मदद वहां भी है, बस अंदाज थोड़ा अलग है.

Photo:Instagram/ouramericandream.vlogs