07 Oct 2025
Photo: AI Generated
बस कुछ दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है. इस मौके पर रंग-बिरंगी लाइटों से घर सजाया जाता है.
Photo: AI Generated
दिवाली के कई दिन पहले से ही दिल्ली के चांदनी चौक में लाइट खरीदने वालों की काफी भीड़ देखने को मिलती है.
Photo: AI Generated
दिल्ली के चांदनी चौक में आपको कई तरह की लाइट सस्ते दाम में मिल जाएंगे.
Photo: AI Generated
इस मौके पर सबसे ज्यादा डिमांड चाइनीज लाइट की होती है.
Photo: AI Generated
चाइनीज लाइट की कीमत 20 रुपये से लेकर कई हजार तक होती है.
Photo: AI Generated
ऐसे में जानते हैं कि भारत में बिकने वाली चाइनीज लाइट चाइना में कितने की मिलती है.
Photo: AI Generated
चाइना के अलीबाबा वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप 50 - 999 पीस लाइट ऑर्डर करते हैं तो एक लाइट आपको ₹9.06 का पड़ेगा.
Photo: AIAlibaba.com
इसी तरह अगर आप 1000 से 99999 पीस लाइट लेते हैं तो आपको एक लाइट ₹6.34 का पड़ेगा.
Photo: AIAlibaba.com
वहीं, 100000 पीस लेने पर एक पीस आपको ₹4.53 का पड़ेगा.
Photo: AI Generated