जापान, नेपाल और पाकिस्तान में चाय को क्या बोलते हैं?

11 Dec 2025 

Photo : Pexels

भारत में लोगों की सुबह चाय के बिना अधूरी होती है, मानो आदत बन चुकी हो .

Photo : Pexels

ये थकान को दूर करने के साथ एनर्जी और ताजगी का एहसास कराती है.

Photo : Pexels

हर जगह पर चाय को अलग-अलग नाम से बुलाया जाता है बल्कि बनाने का तरीका भी अलग होता है.

Photo : Pexels

चलिए फिर जानते हैं इनके अलग-अलग नामों के बारे में.

Photo : Pexels

जापान में चाय को ओ चाय के नाम से बुलाते हैं. यहां के लोग ज्यादातर ग्री टी पीते हैं.

Photo : Pexels

नेपाल में चाय को चिया के नाम से जानते हैं. इसे दूध और मसालों के साथ पकाया जाता है.

Photo : Pexels

वहीं, पाकिस्तान में चाय को चाए बुलाया जाता है. इसे दूध चीनी और अदरक के साथ बनाया जाता है.

Photo : Pexels

तिब्बत में चाय को पू-टी का नाम से जाना जाता है. इसे नमक और मक्खन के साथ बनाया जाता है.

Photo : Pexels