क्या आप जानते हैं मर्चेंट नेवी और नेवी में क्या फर्क है?

7 Dec 2025

 Photo :joinmerhantnavy.in

दुनिया भर के व्यापार का 90 फीसदी समुद्री रास्तों से होता है.

 Photo :joinmerhantnavy.in

इस बड़े नेटवर्क को सही ढंग से चलाने में मर्चेंट नेवी की अहम भूमिका होती है.

Photo: indiannavy.gov.in

वहीं, नेवी किसी भी देश के सशस्त्र सेना का अहम हिस्सा है, जो समुद्री सीमाओं की सुरक्षा करने का काम करता है.

Photo: indiannavy.gov.in

मर्चेंट नेवी माल, तेल, गैस, केमिकल, यात्री समेत अन्य व्यावसायिक सामानों को एक से दूसरे देश पहुंचाने का काम करता है.

Photo :joinmerhantnavy.in 

उसी जगह नेवी को भारतीय नौसेना के नाम से भी जाना जाता है. इसका काम समुद्री सेवा, युद्ध में भाग लेना और राष्ट्रीय हितों की रक्षा करना है.

Photo: indiannavy.gov.in

मर्चेंट नेवी में आमतौर पर कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करते हैं और ये ग्लोबल कंपनियों के साथ काम करते हैं.

Photo :joinmerhantnavy.in 

हालांकि, नेवी सरकारी और स्थायी नौकरी है. इसमें योद्धपोत , पनडुब्बियां, एयरक्राफ्ट कैरियर शामिल होते हैं.

Photo: Indianmerchantnavy.org

मर्चेंट नेवी का मुख्य उद्देश्य व्यापारिक कामों को सही तरह से आगे बढ़ना और चलाना है.

Photo: indiannavy.gov.in

लेकिन नेवी अनुशासन, देशभक्ति और युद्ध में भाग लेने जैसे कामों में शामिल होती है.                  

Photo :joinmerhantnavy.in