06 Dec 2025
Photo: ITG
फोटो में दिख रही हरी बुकलेट एक सरकारी लाइसेंस है, जिसकी मदद से कोई व्यक्ति जहाज पर अधिकृत पद पर काम कर सकता है.
Photo: Reuters
फोटो में दिख रहा है, वह DG Shipping का आधिकारिक पैकेट है.
Photo: AFP
यह सर्टिफिकेट उन लोगों को दिया जाता है, जो Merchant Navy में तकनीकी या डेक विभाग में किसी जिम्मेदार पद पर काम करने की योग्यता साबित करते हैं.
Photo: AFP
Fill in some text
इसके बिना कोई भी न तो जहाज़ पर अधिकारिक पद संभाल सकता है और न ही किसी रैंक के अधिकारी की जिम्मेदारी ले सकता है.
Photo: Pexels
इस बुकलेट का मतलब है कि सर्टिफिकेट के धारक ने कड़े ट्रेनिंग प्रोग्राम, परीक्षा और समुद्र में अनिवार्य Sea-Time पूरा किया है.
Photo: Pexels
इस लाइसेंस को भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है, इसे Certificate of Competency (COC) कहते हैं.
Photo: Pexels
इस सर्टिफिकेट को DG Shipping, Mumbai की ओर से जारी किया जाता है.
Photo: PTI
यह सर्टिफिकेट किसी व्यक्ति की समुद्री क्षेत्र (Merchant Navy) में काम करने की आधिकारिक योग्यता साबित करता है.
Photo: AFP
यानी यह बताएगा कि व्यक्ति जहाज पर किस रैंक, किस टेक्निकल पोजीशन या किस क्षमता में काम करने का अधिकार रखता है.
Photo: AFP
COC के बिना कोई भी व्यक्ति Marine Engineer, Deck Officer, ETO, या किसी भी अधिकृत पद पर किसी भी व्यापारी जहाज (Merchant Vessel) पर काम नहीं कर सकता.
Photo: ITG
इसके बाद ही वह Chief Officer, Second Officer, Third Officer, Junior Engineer, Second Engineer या ETO जैसी पोस्ट के लिए योग्य माना जाता है.
Photo: AFP
Merchant Navy में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए यह बुकलेट एक लाइसेंस, पहचान और अधिकार तीनों का काम करती है.
Photo: AFP