7 Jan 2026
Photo: Khan Global Studies/Instagram
देशभर में नेशनल टीचर के नाम से मशहूर खान सर को कौन नहीं पहचानता है. उनके पढ़ाने की स्किल्स केवल देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फेमस हैं.
Photo : x/ Khanglobalstudies
खान सर के नॉलेज को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. टेक्नोलॉजी हो या कोई भी सबजेक्ट उन्हें हर विषय की बहुत अच्छे से समझ है.
Photo : x/ Khanglobalstudies
आज के टाइम में जहां कोचिंग और ऑनलाइन कोर्स के लिए छात्रों को हजारों रुपये देने होते हैं. वहीं, खान सर ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसने बच्चों को बहुत राहत दी है.
Photo : x/ Khanglobalstudies
उन्होंने केवल 99 रुपये में एक खास कोर्स की शुरुआत की है, जो न केवल सस्ता है बल्कि पढ़ाई के लिहाज से बहुत काम का कोर्स है.
Photo : x/ Khanglobalstudies
लेकिन क्या आपको इसके बारे में मालूम है कि वो कौन सा कोर्स है जिसे वह केवल 99 रुपये में देते हैं? अगर नहीं तो, चलिए जानते हैं इस कोर्स के बारे में.
Photo : x/ Khanglobalstudies
खान सर 99 रुपये में GS का क्रैश कोर्स करवाते हैं. ये उन उम्मीदवारों के लिए होता है, जो रेलवे, SSC समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.
Photo : x/ Khanglobalstudies
इसमें आपको जनरल स्टडीज से जुड़े सभी सबजेक्ट यानी कि साइंस, हिस्ट्री और ज्योग्राफी समेत कई विषय शामिल हैं.
Photo : x/ Khanglobalstudies
इस कोर्स को आप खान ग्लोबल स्टडीज की ऑफिशियल ऐप से खरीद सकते हैं.
Photo : x/ Khanglobalstudies