13 Dec 2025
Photo :Pexels
दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां नागरिकों को मिलिट्री ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है.
Photo :Pexels
इसका मकसद देश की सुरक्षा को मजबूत करना, अनुशासन बढ़ाना और मुश्किल हालातों में देश के काम आना है.
Photo :Pexels
तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन से वो देश हैं जिनमें नागरिकों की मिलिट्री ट्रेनिंग है जरूरी.
Photo :Pexels
दक्षिण कोरिया में 18 से 28 साल के युवाओं को 18- 21 महीने तक ट्रनिंग लेनी होती है.
Photo :Pexels
इजरायल के नागरिकों को 18 साल की उम्र से सैन्य ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी जाती है. इसमें पुरुष और महिला शामिल हैं.
Photo :Pexels
सिंगापुर के लोगों को भी 22 से 24 महीने की सैन्य ट्रेनिंग दी जाती है.
Photo :Pexels
फिनलैंड में युवा जब 18 साल के हो जाते हैं तो उन्हें 5-12 महीने की सैन्य ट्रेनिंग दी जाती है.
Photo :Pexels
नॉर्वे में भी 19 से 22 साल के युवाओं को सैन्य ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है.
Photo :Pexels