06 Oct 2025
Photo: Freepik
क्या आप जानते हैं कफ सिरप मेडिकल वालों को कितने का मिलता है? आइए आपको बताते हैं.
Photo: Pexels
असल पर यह इस बार पर निर्भर करता है कि खांसी की दवा किस कैटगरी की है. क्वालिटी के कारण भी कफ सिरप की कीमत बदलती है.
Photo: Pexels
मेडिकल सप्लाई का काम कर रहे अनीष बताते हैं कि जो खांसी की जेनरिक दवाई होती है, वह 8 रुपये में बनकर आती है और दुकानदारों को 20 से 30 रुपये तक मिल जाती है.
Photo: Pexels
अब इसकी MRP 80-100 रुपये या ज्यादा होती है और ऐसे में इसमें अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है. जेनरिक दवाइयों में प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा होता है.
Photo: Freepik
जेनरिक दवाइयां रिटेलर खुद अपने पास से बेचने की कोशिश करता है या ग्राहक को बेचता है. रिटेलर्स को इस तरह की दवाइयां बेचने में 50 से 75 प्रतिशत का प्रॉफिट होता है.
Photo: Freepik
दूसरी ओर फार्मा कैटेगरी की दवाइयों में 20 से 30% का मार्जिन होता है.
Photo: Freepik
इस कैटेगरी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव डॉक्टर को दवाई के लिए परामर्श देता है और उसके अनुसार जो दवाइयां बेची जाती हैं, उनमें बीस से पैंतीस प्रतिशत का मार्जिन मिल जाता है.
Photo: Freepik