19 Feb 2025
इराक में एक ऐसा शहर है जहां आपको चारों तरह सिर्फ कब्र ही कब्र नजर आएंगी.
Credit: Reuters
इराक के नजफ शहर में दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है. इस कब्रिस्तान को वादी-ए-सलाम कहा जाता है.
Credit: Reuters
वादी-ए-सलाम कब्रिस्तान अपनी विशालता की वजह से दुनिया भर में मशहूर है.
Credit: Reuters
इस कब्रिस्तान में 50 लाख से ज्यादा लोग दफन हैं.
Credit: Reuters
कहा जाता है कि यहां पैगंबर नूह और हजरत अली के अनुयायियों की भी कब्रें हैं.
Credit: Reuters
यह कब्रिस्तान 1,485.5 एकड़ में फैला हुआ है.
Credit: Reuters
वादी-ए-सलाम अली इब्न अबी तालिब, चौथे सुन्नी खलीफा और पहले शिया इमाम, की दरगाह के पास स्थित है.
Credit: Reuters
इस कारण, इराक के कई शिया मुसलमान इस कब्रिस्तान में दफन होने की इच्छा रखते हैं.
Credit: Reuters
इस कब्रिस्तान में 2004 की नजफ की लड़ाई के दौरान भारी संघर्ष हुआ था. इराक युद्ध के दौरान, यहां रोज़ाना लगभग 200 से 250 शव दफनाए जाते थे.
Credit: Reuters
हालांकि, 2010 में यह संख्या घटकर 100 से कम हो गई थी. लगभग 50,000 नए शव हर साल दुनिया भर से इस कब्रिस्तान में दफनाए जाते हैं.
Credit: Reuters