हर तरफ सिर्फ कब्र ही कब्र, दफ्न हैं 50 लाख लोग! 'मौत के शहर' की डरा देने वाली Photos

19 Feb 2025

इराक में एक ऐसा शहर है जहां आपको चारों तरह सिर्फ कब्र ही कब्र नजर आएंगी.

Credit: Reuters

इराक के नजफ शहर में दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है. इस कब्रिस्तान को वादी-ए-सलाम कहा जाता है.

Credit: Reuters

वादी-ए-सलाम कब्रिस्तान अपनी विशालता की वजह से दुनिया भर में मशहूर है.

Credit: Reuters

इस कब्रिस्तान में 50 लाख से ज्यादा लोग दफन हैं.

Credit: Reuters

कहा जाता है कि यहां पैगंबर नूह और हजरत अली के अनुयायियों की भी कब्रें हैं.

Credit: Reuters

यह कब्रिस्तान 1,485.5 एकड़ में फैला हुआ है. 

Credit: Reuters

वादी-ए-सलाम अली इब्न अबी तालिब, चौथे सुन्नी खलीफा और पहले शिया इमाम, की दरगाह के पास स्थित है.

Credit: Reuters

इस कारण, इराक के कई शिया मुसलमान इस कब्रिस्तान में दफन होने की इच्छा रखते हैं.

Credit: Reuters

इस कब्रिस्तान में 2004 की नजफ की लड़ाई के दौरान भारी संघर्ष हुआ था. इराक युद्ध के दौरान, यहां रोज़ाना लगभग 200 से 250 शव दफनाए जाते थे.

Credit: Reuters

हालांकि, 2010 में यह संख्या घटकर 100 से कम हो गई थी. लगभग 50,000 नए शव हर साल दुनिया भर से इस कब्रिस्तान में दफनाए जाते हैं.

Credit: Reuters