कॉलर में चुभने वाली पिन क्यों लगाकर रखते हैं चीनी सैनिक?

3 Sep 2025

Photo: AFP

अगर आप चीन आर्मी के सैनिकों की तस्वीरें देखें तो आप नोटिस करेंगे कि उनकी गर्दन हमेशा सीधी रहती है.

Photo: AFP

चाहे तपती धूप हो, कड़ाके की ठंड हो या घंटों लंबी परेड उनकी गर्दन ज़रा भी नीचे नहीं झुकती.

Photo: AFP

क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों? दरअसल, ऐसा करने के लिए वे ट्रेनिंग के दैरान शर्ट के कॉलर पर एक पिन लगाते हैं.

Photo: Reuters

अगर वे अपनी गर्दन जरा सी भी नीचे झुकाएंगे तो सूई उनके चुभ जाएगी. धीरे-धीरे करके उन्हें गर्दन सीधे रखने की प्रैक्टिस हो जाती है.

Photo: AFP

यही वजह है कि सैनिक अपनी गर्दन सीधी रखते हैं और हमेशा थोड़ा ऊपर देखकर खड़े रहते हैं.

Photo: Reddit\@danielsnelen

ये पिन उन्हें लगातार चुभती रहती हैं, लेकिन सैनिक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए इस असुविधा को सहन करते हैं.

Photo: AFP

ऐसा सिर्फ पुरुष सैनिकों के साथ ही नहीं है, महिला सैनिक भी अपने कोट या शर्ट के कॉलर पर पिन लगाती हैं.

Photo: AFP

हालांकि, ऐसा ट्रेनिंग के दौरान होता है ताकि सैनिक अपनी गर्दन को सीधा रखना सीख जाएं.

Photo: AFP