9 Sep 2025
Photo: Pixabay
भारत में सबसे सस्ती शराब गोवा में मिलती है.
Photo: Pixabay
गोवा भारत के लिए एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है, जो पार्टीज और बीच लाइफ के लिए जाना जाता है.
Photo: Pixabay
दरअसल, पर्यटन गोवा की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है और सरकार पर्यटन राजस्व बढ़ाने के लिए शराब की कीमतों को आकर्षक बनाए रखने के लिए प्रयास करती है.
Photo: Pixabay
गोवा में शराब बाकी राज्यों के मुकाबले आसानी से मिल जाती है. अगर आप यहां जाएं तो अधिकतर दुकानदार के पास आपको ठंडी बीयर की बोतल मिलेगी.
Photo: Pixabay
इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक विश्लेषण के अनुसार, शराब की एक बोतल जिसकी कीमत गोवा में ₹100 है, उसकी कीमत दिल्ली में ₹134 और कर्नाटक में ₹513 तक हो सकती है.
Photo: Pixabay
गोवा में शराब पर गोवा में शराब पर लगभग 49% कर लगता है, जो इसे देश के सबसे कम करों में से एक बनाता है.
Photo: Pixabay
इस कम टैक्स की वजह से गोवा में शराब अन्य राज्यों की तुलना में बहुत सस्ती मिलती है.
Photo: Pixabay