25 Aug 2025
Photo: AI Generated
वैसे को फ्लोर बनाने के लिए Ceramic tiles, porcelain tiles, vitrified tiles, glass tiles, mosaic tiles, marble tiles, granite tiles और ना जाने कितनी तरह की टाइल्स का इस्तेमाल किया जाता है.
Photo: AI Generated
लेकिन घर के लिए सबसे ज्यादा यूज होती है Ceramic Tiles. हालांकि, अब इस टाइल की जगह Virtified टाइल का इस्तेमाल भी खूब किया जाता है.
Photo: AI Generated
इन दोनों में अंतर क्या है और क्यों अब ज्यादा Virtified टाइल का इस्तेमाल होने लगा है. इससे क्या फायदा है और क्या सस्ता पड़ता है. आइए आपको बताते हैं.
Photo: AI Generated
सबसे पहले तो यह समझिए कि Ceramic Tiles नैचुरल क्ले से बनती हैं. इसका टेक्सचर थोड़ा Rough होता है.
Photo: AI Generated
इसके अलावा सेरामिक टाइल का Water Absorption काफी ज्यादा होता है. यह टाइल 7 प्रतिशत तक पानी सोख लेती है.
Photo: AI Generated
लेकिन Vitrified टाइल के साथ ऐसा नहीं है. इस टाइल को 40% clay, silica, और feldspar से बनाकर तैयार की जाती है.
Photo: AI Generated
Ceramic के मुकाबले Vitrified टाइल कम पानी सोखती है, इसलिए यह नमी कंट्रोल करने के लिए बेहतर मानी जाती है.
Photo: AI Generated
मजबूती के मामले में भी Vitrified टाइल्स बेहतर मानी जाती है क्योंकि इसमें सिर्फ क्ले नहीं होती.
Photo: AI Generated
इसके अलावा Ceramic टाइल पर Vitrified के मुकाबले जल्दी स्क्रैच दिखाई देने लगते हैं.
Photo: AI Generated
Ceramic टाइल का लुक थोड़ा नैचुरल और रफ होता है लेकिन Vitrified टाइल चमकदार और ग्लौसी लुक देती है.
Photo: AI Generated
Ceramic टाइल थोड़ी सस्ती होती है, इसकी एक टाइल से 20 से 25 रुपये में मिल जाती है लेकिन Vitrified की कीमत 35 से 40 रुपये होती है.
Photo: AI Generated