नहीं पास हुआ NEET... तो भी इन फील्ड में बना सकते हैं करियर

13 Dec 2025

 Photo : Getty

12वीं के बाद हर बच्चा या तो नीट की तैयारी करता है या तो इंजीरियरिंग की.

 Photo : Pexels

हर साल लाखों अभ्यर्थी NEET का एग्जाम देते हैं. लेकिन इनमें से कुछ का ही सेलेक्शन हो पाता है.

Photo :Pixabay

लेकिन अगर आपका नीट में  सेलेक्शन नहीं हो पाया है, तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.

 Photo : Pexels

NEET किए बिना भी आप इन फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

 Photo : Pexels

अगर नीट क्लियर नहीं होता है तो आप B.Sc Nursing की डिग्री लेकर मरीजों की सेवा कर सकते हैं

 Photo : Pexels

आज के समय में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT) लोकप्रिय कोर्स बन गया है. शरीर की मांशपेशियों से जुड़ी समस्या को एक्सरसाइज के जरिए दूर करता है.

 Photo : Pexels

बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (BMLT) ऐसा कोर्स है जो शरीर की जांच से जुड़ा काम सिखाती है.  

 Photo : Pexels

इसके अलावा आप फोरेंसिक साइंस में मेडिकल की डिग्री लेकर करियर बना सकते हैं.  

Credit: Credit name