संस्कृत में कर रहे हैं पढ़ाई... तो इस क्षेत्र में बना सकते हैं करियर

18 Dec 2025 

Credit: Credit Name

संस्कृत भाषा आज के दौर में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसमें पारंपरिक और आधुनिक दोनों पढ़ाई होती है.

Credit: Credit name

अगर आप अपना करियर संस्कृत से जुड़े फील्ड में बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 12वीं में भी संस्कृत पढ़ना होगा.

Credit: Credit name

12वीं में उन्हें कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास होना जरूरी है.

Credit: Credit name

वहीं, अगर आप ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो आप संस्कृत भाषा में बैचलर ऑफ आर्ट कर सकते हैं.

Credit: Credit name

साथ ही संस्कृत ऑनर्स या फिर एक साल का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं.

Credit: Credit name

संस्कृत में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद स्कूल,कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का मौका मिल सकता है.

Credit: Credit name

इसके अलावा आप ट्रांसलेटर भी बन सकते हैं. पुराने ग्रंथों को हिंदी समेत कई भाषाओं में अनुवाद करना होता है.

Credit: Credit name

साथ ही अगर आप ज्योतिष, योग और वास्तु जैसे क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं, तो संस्कृत का ज्ञान काम आता है.

Credit: Credit name