12वीं साइंस के बाद ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन
By: Aajtak Education
04 March 2023
साइंस स्ट्रीम से 12वीं कर चुके छात्र अगर इंजीनियरिंग फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो बी.टेक या बीई डिग्री कर सकते हैं.
इंजीनियरिंग
12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट अच्छा करियर ऑप्शन है. इसे करने के बाद सालाना 3 लाख से 10 लाख तक सैलरी मिल जाती है.
आर्किटेक्ट
अगर आप मेडिकर फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो MBBS या BDS या BHMS या BUMS डिग्री कोर्स कर सकते हैं.
डॉक्टर
इसमें तीन साल की बीएससी और चार साल के बीटेक से लेकर पीएचडी तक के कोर्सेज खासतौर पर इसरो और बेंगलुरु स्थित IISC में कराए जाते हैं.
स्पेस साइंस
साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स या बीएससी नर्सिंग कर सकते हैं.
नर्स
बीटेक या कंप्यूटर साइंस करने बाद आप डाटा साइंटिस्ट में करियर बना सकते हैं. सालाना सैलरी 3 से 9 लाख रुपये तक मिल जाती है.
डाटा साइंटिस्ट
एग्री-बॉटनी या एग्री बायोटेक्नोलॉजी या एग्री केमिस्ट्री या एग्री इकोनॉमिक्स या सोशल फॉरेस्ट्री कोर्स कर सकते हैं.
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट
ये भी देखें
क्या पेट्रोल भी एक्सपायर होता है?
संस्कृत में कर रहे हैं पढ़ाई... तो इस क्षेत्र में बना सकते हैं करियर
टीना डाबी से लेकर इशिता किशोर तक... अभी क्या कर रहे हैं UPSC टॉपर्स?
यहां 2 कूबड़ वाले ऊंट क्यों रखती है भारतीय सेना?