सिर्फ BLA ही नहीं, इन आतंकी संगठनों ने भी कर रखा है पाकिस्तान की नाम में दम!

12 Mar 2025

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया और 214 पाकिस्तानी नागरिक को बंधक बना लिया है.

Credit: Meta AI

बंधकों में सेना के जवान, अर्धसैनिक बल, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हैं.

Credit: Meta AI

इससे पहले भी बीएलए पाकिस्तान पर कई तरह के हमले कर चुका है लेकिन सिर्फ बीएलए ही नहीं है, जिसने पाकिस्तान की नाम में दम किया हुआ है.

Credit: Meta AI

बीएलए के अलावा भी पाकिस्तान के कई दुश्मन हैं. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

Credit: Meta AI

पाकिस्तान के इस्लामाबाद और अफगानिस्तान के काबुल के बीच दुश्मनी की सबसे बड़ी वजह तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी या पाकिस्तानी तालिबान).

Credit: Meta AI

तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी या पाकिस्तानी तालिबान) पाकिस्तान पर कई हमले कर चुका है.

Credit: Meta AI

हाल ही में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड बॉर्डर से टीटीपी आतंकियों द्वारा पाकिस्तानी मिलिट्री बेस पर कब्जे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Credit: Meta AI

इस क्षेत्र में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने वाली आतंकवादी गतिविधियों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.

Credit: Meta AI

पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर टीटीपी का कब्जा इस कड़ी में ताजा और बड़ा हमला है.

Credit: Meta AI

ISIS खुरासान भी पाकिस्तान के दुश्मनों में से एक है. ISIS खुरासान, ISIS का ही हिस्सा है, जिसे अफगानिस्तान-पाकिस्तान के आतंकवादी चलाते हैं. 

Credit: Meta AI

इसका मुख्यालय अफगानिस्तान के ही नांगरहार राज्य में है जो पाकिस्तान के बेहद नजदीक है.

Credit: Meta AI

तालिबानी कमांडर मुल्ला उमर की मौत के बाद तालिबान के बहुत से खूंखार आतंकवादी ISIS खुरासान में शामिल हो गए. इस तरह ये तालिबान से ही निकला ग्रुप कहा जा सकता है.

Credit: Meta AI

इसके अलावा लश्कर ए झांगवी पाकिस्तान के उन सबसे हिंसक सुन्नी चरमपंथी समूहों में से एक है जिसका नाम ज़्यादातर पाकिस्तान में शिया विरोधी हमलों में सामने आता है.

Credit: Meta AI

इसका नाम रखा गया है एक सुन्नी धार्मिक नेता हक़ नवाज़ झांगवी के नाम पर.

Credit: Meta AI

हक़ नवाज़ झांगवी ने लंबे समय तक पाकिस्तान में क्लिक करेंशिया विरोधी आंदोलनकी अगुवाई की है.

Credit: Meta AI

पाकिस्तान में शिया विरोधी आंदोलन करीब 30 साल पहले ईरान में क्रांति के बाद शुरू हुआ था. इन्होंने पाकिस्तान पर कई हमले किए हैं.

Credit: Meta AI