13 Oct 2025
Photo: AI Generated
सोशल मीडिया पर कई ऐसा वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग बालकनी में पॉलीथीन में पानी भरकर लटका रहे हैं.
Photo: Meta AI
सोशल मीडिया पर आपको ऐसे कई वीडियोज मिल जाएंगे, जसमें बालकनी में पानी से भरी पॉलीथीन है और उसमें एल्यूमिनियम फॉयल भी पड़ी हुई है.
Photo: Instagram\@mommywithatwist
लेकिन आखिर लोग ऐसा कर क्यों रहे हैं? आइए आपको बताते हैं.
Photo: Instagram\@mommywithatwist
दरअसल, अगर आप अपनी रसोई में पानी से भरा एक प्लास्टिक बैग और एल्युमिनियम फ़ॉइल की एक गेंद लटका दें, तो आपको फिर कभी मक्खी/मच्छर नहीं दिखेंगे.
Photo: Instagram\@mommywithatwist
हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि इस हैक से रात को फर्क नहीं पड़ता है. वहीं, कई लोगों ने इस हैक को मजेदार बताया.
Photo: Instagram\@mommywithatwist
नोट: यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर दी गई है. आजतक इसकी पुष्टि नहीं करता.
Video: Instagram\@mommywithatwist
अगर साइंस के नजरिए से देखा जाए तो इससे इतना ज्यादा रिफ्लेक्शन नहीं होता, जिससे मच्छरों को भगाया जा सके.
Video: Instagram\@mommywithatwist