Cabin Crew की रिटायरमेंट एज क्या होती है?

08 Dec 2025

Photo: Pixel

केबिन क्रू का काम वाकई बेहद मजेदार और रोमांच से भरपूर होता है. हर दिन नई जगहें, नए लोग और नए अनुभव—इस नौकरी में हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने और देखने को मिलता रहता है.

Photo: Pixabay

हालांकि, किसी भी अन्य करियर की तरह, एक समय ऐसा आता है जब फ्लाइट अटेंडेंट को रिटायर होना पड़ता है.

Photo: Pixabay

केबिन क्रू का रिटायरमेंट एज देश, एयरलाइन और वर्तमान श्रम नियमों के आधार पर अलग-अलग होती है.

Photo: AP

हर एयरलाइन की अपनी पॉलिसी होती है, और कई बार पॉलिसी सार्वजनिक नहीं होती.

Photo: Pixabay

रिटायरमेंट को पायलट / फ्लाइंग स्टाफ, केबिन-क्रू, ग्राउंड-स्टाफ, कॉर्पोरेट स्टाफ आदि में अलग से तय किया जाता है.

Photo: Pixabay

कभी-कभी उम्र के बजाय 'वर्क एक्सपीरियंस, मेडिकल फिटनेस देखा जाता है. यानी चाहे उम्र कम हो, लेकिन अगर फिटनेस न रहे, तो रिटायरमेंट जल्दी हो सकती है.

Photo: Pixabay

केबिन-क्रू (Cabin Crew) कब रिटायर होते हैं, उनकी रिटायरमेंट एज क्या है” यह हर एयरलाइन, देश और नियमों पर निर्भर करता है.

Photo: AP

उदाहरण के लिए Air India में, अब उनके पायलटों के रिटायर होने की उम्र 65 साल तय की गयी है.

Photo: PTI

लेकिन, एयरलाइन के कर्मचारियों (non-flying staff) के लिए रिटायरमेंट एज को 60 साल बताया गया है.

Photo: AP

ज्यादातर देशों में केबिन क्रू की रिटायरमेंट उम्र वही होती है, जो उस देश की सामान्य सरकारी रिटायरमेंट उम्र होती है.

Photo: Pixabay

Globaltrainingaviation.com के अनुसार, यूरोप में केबिन क्रू आमतौर पर 65 से 67 साल की उम्र तक काम कर सकते हैं.

Photo: Pixabay

अमेरिका में केबिन क्रू लगभग 65 साल तक नौकरी कर सकते हैं. कई लोग इससे पहले ही खुद रिटायर होने का फैसला कर लेते हैं.

Photo: Pixel

एशिया और मिडिल ईस्ट में कई एयरलाइंस यहां ज्यादा जल्दी रिटायरमेंट रखती हैं. कई जगह केबिन क्रू की रिटायरमेंट उम्र 50 से 55 साल के बीच होती है.

Photo: Pixel