4 Dec 2025
Photo : iitbhu.ac.in
बात जब इंजीनियरिंग में ए़डमिशन की आती है तो सबसे पहला ख्याल IIT कॉलेजों का आता है. दिमाग में बस एक ही बात चलती है कि अगर इन कॉलेजों में एडमिशन हो गया तो अच्छी प्लेसमेंट मिल जाएगी.
Photo :iitg.ac.in
IIT में एडमिशन लेने के दो बड़े फायदे होते हैं, पहला कि पढ़ाई बेहद शानदार होती और दूसरी कि प्लेसमेंट अच्छा मिलता है.
Photo : IIT Roorkee
बेहद नामी कंपनियां हर साल लाखों के पैकेज पर हायर करती हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर IIT में पढ़ने वालों को एवरेज कितनी सैलरी मिलती है?
Photo : iitk.ac.in
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी) में साल 2020-21 में एवरेज सैलरी 20,00,000 रुपये प्रति साल थी.
Photo : iitbhu.ac.in
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (गुवाहाटी) में साल 2020-21 के लिए एवरेज सैलरी 19,48,00 रुपये प्रति साल थी.
Photo :iitg.ac.in
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (हैदराबाद) में साल 2020-21 के लिए एवरेज सैलरी 21,00,000 रुपये प्रति साल थी.
Photo : iith.ac.in
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (रुड़की)में साल 2020-21 के लिए एवरेज सैलरी 17,00,000 रुपये प्रति साल थी.
Photo : IIT Roorkee
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (खड़गपुर)में साल 2020-21 के लिए एवरेज सैलरी 19,76,000 रुपये प्रति साल थी.
Photo: IIT Kharagpur
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (कानपुर) में साल 2020-21 के लिए एवरेज सैलरी 19,40,000 रुपये प्रति साल थी.
Photo : iitk.ac.in
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बॉम्बे) में साल 2020-21 के लिए एवरेज सैलरी 19,61,000 रुपये प्रति साल थी.
Photo :iitb.ac.in
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (दिल्ली) में साल 2020-21 के लिए एवरेज सैलरी 19,08,000 रुपये प्रति साल थी.
photo: iitd.ac.in
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (मद्रास) में साल 2020-21 के लिए एवरेज सैलरी 17,50,000 रुपये प्रति साल थी.
(Photo: Facebook\@IITMadras)