दुबई में कितनी होती है इंजीनियर की शुरुआती सैलरी?

02 Oct 2025

Photo: Pixabay

दुबई में ऑफशोर स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स की काफी डिमांड होती है. ऐसे में जानते हैं कि उन्हें कितनी सैलरी होती है.

Photo: Pixabay

बता दें कि तेल रिग्स, पवन ऊर्जा फार्म में काम इन इंजीनियर्स का काम होता है.

Photo: Pixabay

इस फील्ड में एंट्री लेवल इंजीनियर की सैलरी Dh6,900 यानी करीब 1,65,500 प्रति महीने तक होती है.

Photo: Pixabay

इसके अलावा जिन इंजीनियर्स को 5-8 साल का अनुभव होता है, उन्हें Dh10,700 यानी करीब 2,56,500 रुपये तक सैलरी मिलती है.

Photo: Pixabay

इसके अलावा 8-12 साल अनुभव वाले इंजीनियर्स को Dh13,600 यानी करीब 3,26,000 रुपये प्रति महीने मिलते हैं.

Photo: Pixabay

12-15 साल अनुभव वाले सीनियर प्रोफेशनल को Dh18,200 यानी करीब 4,36,000  रुपये तक मिलते हैं.

Photo: Pixabay

अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी में स्थिर रूप से इजाफा होता है. UAE में इस प्रोफेशन में करियर ग्रोथ और सैलरी दोनों अच्छे माने जाते हैं.

Photo: Pixabay