08 Dec 2025
Photo: strollerindian
पेट्रोल की कीमतें दुनिया में हर जगह एक जैसी नहीं होती है.
Photo: strollerindian
अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वाले एक यूजर ने जब बताया कि वहां पेट्रोल कितने सस्ते दामों में मिलता है, तो भारतीय यूजर्स हैरान रह गए.
Photo: strollerindian
जहां भारत में कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर जा चुका है, वहीं अमेरिका में पेट्रोल की कीमत काफी कम है.
Photo: Pixabay
आपको बता दें कि पेट्रोल का दाम सिर्फ अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों से नहीं, बल्कि टैक्स, वैट, ड्यूटी और परिवहन जैसे कई कारणों से तय होता है.
Photo: Pexel
अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वाले एक यूजर ने बताया कि अमेरिका में पेट्रोल का रेट 2.89 डॉलर/गैलन है, एक गैलन में 3-4 लीटर पेट्रोल आता है.
Photo: strollerindian
इस हिसाब से एक लीटर के प्राइस की बात करें तो 63-64/लीटर होगा, अमेरिका में पेट्रोल को गैसोलीन कहा जाता है.
Photo: strollerindian
तो यहां इस्ट कोस्ट में एक लीटर पेट्रोल 62-70 रुपये मिल जाता है, लेकिन, भारत में कई जगहों पर पेट्रोल के दाम 100 के पार हो चुके हैं.
Photo: Pixabay
आपको बता दें कि भारत में पेट्रोल की कीमतों पर टैक्स, वैट और एक्साइज अन्य शुल्क बहुत अधिक होते हैं.
Photo: strollerindian
इसके साथ ही, तेल की कीमत, निर्यात-आयात, डॉलर ↔ रुपये विनिमय दर, और परिवहन लागत भी असर डालते हैं.
Photo: Pixabay
इसलिए अमेरिका या कुछ अन्य देश जहां टैक्स कम है, वहां गैसोलीन सस्ता हो सकता है. लेकिन भारत में बहुत ज्यादा महंगाई हो जाती है.s
Photo: Pexel