कौन सी है वो नदी... जिसमें बहता है दुनिया का सबसे ज्यादा पानी!

18 November 2025

Photo: Ai Generated

पृथ्वी का लगभग 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से भरा हुआ है. उसमें भी इस पानी का लगभग 97% समुद्र का खारा जल है.

Photo: Ai Generated

पृथ्वी पर कुल पानी का सिर्फ 2 से 3 प्रतिशत ही मीठा जल (ताजा पानी) है. इसमें से भी 20 प्रतिशत ताजा पानी सिर्फ एक नदी में भरा हुआ है.  

Photo: Ai Generated

ऐसे में जानते हैं कि वह कौन सी नदी है, जिसमें पृथ्वी का 20 प्रतिशत ताजा पानी भरा हुआ है और वह कहां बहती है.

Photo: Ai Generated

अमेजन नदी पेरू के एंडीज में एक छोटी सी धारा के रूप में शुरू होती है और दक्षिण अमेरिका के उत्तरी आधे हिस्से से पूर्व की ओर बहती है.

Photo: Ai Generated

अमेजन नदी में ग्रह के ताजे पानी का लगभग 20% समुद्र में ले जाती है.

Photo: Ai Generated

अमेजन नदी की 1,100 सहायक नदियां हैं और यह हर मिनट अटलांटिक महासागर  28 बिलियन गैलन पानी छोड़ती है.

Photo: Ai Generated

यह किसी भी नदी द्वारा सबसे अधिक मात्रा में छोड़ा गया पानी  है.

Photo: Ai Generated

अमेजन के पानी से 100 मील से अधिक दूर तक महासागरों की लवणता कम हो जाती है.

Photo: Ai Generated

अटलांटिक में अमेजन नदी एक दिन में जितना पानी छोड़ती है, उससे  न्यूयॉर्क शहर को 9 साल तक ताजा पानी की आपूर्ति की जा सकती है.

Photo: Ai Generated