28 Nov 2025
Credit: pexels
AI तेजी से कंपनी के साथ-साथ लोगों के बीच अपनी जगह बना रहा है जिसकी वजह से लोगों पर अपनी नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है.
Credit: Pixabay
AI की पकड़ती रफ्तार को देखते हुए कई एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में AI कई नौकरियां खत्म कर देगा.
Credit: pexels
लेकिन ऐसी कई जॉब हैं जिन्हें वह कभी खत्म नहीं कर सकता है. इनमें मैन पावर की जरूरत आज और 100 साल बाद भी रहेगी.
Credit: pexels
कोडिंग और प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को AI से घबराने की जरूरत नहीं है.
Credit: Pixabay
इस काम को करने के लिए इंसानों के दिमाग की जरूरत होती है. इस काम में AI आपकी मदद कर सकता है लेकिन मैन पावर हटा नहीं सकता.
Credit: pexels
प्रोग्रामिंग जैसे कठिन काम में नई क्रिएटिविटी के साथ काम करना होता है जिसे मशीने आसानी से नहीं कर सकती हैं.
Credit: pexels
बायोलॉजी के फील्ड में भी AI आपकी मदद जरूर कर सकता है लेकिन इसमें आए नए साइंटिफिक थ्योरी नहीं बना सकता है.
Credit: Pixabay
AI बायोलॉजी या किसी भी फील्ड में नए चीजों का खोज नहीं कर सकता है. ये सिर्फ आपके डेटा के जरिए आपकी बीमारी को बता सकता है.
Credit: pexels
एनर्जी के सेक्टर में भी AI लोगों को रिप्लेस नहीं कर सकता है. ये इसमें आपको बेहतर बनाने के लिए मदद कर सकता है.
Credit: Pixabay
एनर्जी के सेक्टर में AI न तो प्लानिंग कर सकता है, न ही परेशानी आने पर ये काम को मैनेज कर सकता है और ना ही तो यह लंबे समय के लिए स्ट्रेटजी बना सकता है.
Credit: Pixabay