"आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा"...शराब पीने के बाद सबको क्यों आता है ऐसा कॉन्फिडेंस

27 Sep 2025

Photo: Freepik

शराब पीने के बाद दोस्तों के बीच अक्सर लोग कहते हैं कि आज गाड़ी तेरा भाई चलेगा.

Photo: Freepik

ऐसा कहते हुए आप अधिकतर लोगों को सुन लेंगे, यह नशे में कही जाने वाली अब आम बात हो गई है.

Photo: Pixabay

सवाल उठता है कि शराब में ऐसा क्या है कि लोगों में अचानक इतना जोश और कॉन्फिडेंस आ जाता है? आइए आपको बताते हैं.

Photo: Pixabay

शराब पीने के बाद जो हर चीज कर गुजरने का कॉन्फिडेंस आता है अंग्रेजी में लिक्विड करेज  (liquid courage) या डच करेज (Dutch Courage) भी कहते हैं.

Photo: Pixabay

शराब पीने के बाद कॉन्फिडेंस बढ़ने का कारण है कि वजह शराब का हमारे दिमाग पर पड़ने वाला असर है.

Photo: Pixabay

शराब पीने के बाद हमारे ब्रेन से एक केमिकल या न्यूरोट्रांसमिटर निकलता है, जिसे डोपामीन (dopamine) कहते हैं.

Photo: Pixabay

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस केमिकल का संबंध खुशी देने वाले एहसास से है और इसकी शरीर में उपस्थिति बढ़ने से लोगों को शक्तिशाली और कॉन्फिडेंस होने का भरोसा मिलता है.

Photo: Pixabay

शराब के नशे में लोग आसपास के खतरे को भांपने की स्थिति में नहीं होते, इसलिए सामान्य स्थिति में जिस तीव्रता के साथ खतरे का एहसास होता है, नशे में उस खतरे को सामने देखकर भी वैसी घबराहट नहीं होती.

Photo: Pixabay

शराब के नशे में लोग आसपास के खतरे को भांपने की स्थिति में नहीं होते, इसलिए सामान्य स्थिति में जिस तीव्रता के साथ खतरे का एहसास होता है, नशे में उस खतरे को सामने देखकर भी वैसी घबराहट नहीं होती.

Photo: Pixabay

यही कारण है कि लोग अक्सर अपने दोस्तों से कहते हैं आज गाड़ी तेर भाई चलाएगा क्योंकि उस समय उनमें भरपूर कॉन्फिडेंस होता है और उन्हें डर भी नहीं लगता. 

Photo: Pixabay