एयर होस्टेस गले में स्कार्फ क्यों पहनती हैं?

30 Nov 2025

Photo: Pexels

कभी ध्यान दिया है कि एयर होस्टेस हमेशा सुंदर और सजी हुई यूनिफॉर्म के साथ गले में स्कार्फ भी पहनती हैं?

Photo: Pexels

यह सिर्फ शोभा बढ़ाने के लिए नहीं होता—इसके पीछे कई प्रैक्टिकल और जरूरी कारण होते हैं.

Photo: Pexels

केबिन क्रू रोजाना सैकड़ों यात्रियों से मिलते हैं. ऐसे में स्कार्फ को हल्के से नाक या मुंह पर रखकर वे बदबू या कीटाणुओं से खुद को बचा सकती हैं.

1.  बदबू और कीटाणुओं से बचाव

Photo: Pixabay

लंबी या रात की उड़ानों में केबिन का तापमान काफी कम हो जाता है. स्कार्फ गले और शरीर को गर्म रखने में मदद करता है, ताकि ठंड से गला खराब न हो.

2. शरीर को गर्म रखने के लिए

Photo: Pexels

किसी चोट, कट या दुर्घटना में स्कार्फ को जल्दी से पट्टी की तरह, या बांधने के अस्थायी कपड़े की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

3. इमरजेंसी में काम आता है

Photo: Pexels

एयरलाइंस में पूरा मेकअप जरूरी होता है. कभी-कभी चेहरे और गर्दन के बीच फाउंडेशन की एक साफ लाइन दिखने लगती है. स्कार्फ उसे ढककर लुक को साफ-सुथरा बनाता है.

4. मेकअप लाइनों को छुपाने के लिए

Photo: Pexels

हर एयरलाइन अपने रंग और डिजाइन के हिसाब से खास स्कार्फ बनाती है. यह उनकी ब्रांड पहचान का हिस्सा होता है, जिसे देखकर यात्री तुरंत एयरलाइन को पहचान लेते हैं.

5. एयरलाइन की पहचान दिखाने के लिए

Photo: Pexels