अमेरिका में 2 बेडरुम अपार्टमेंट का किराया कितना होता है?

13 Dec 2025

Photo: Pexels

अमेरिका में रहने का सपना देखने वालों के मन में सबसे पहला सवाल यही होता है—घर का किराया कितना होगा?

Photo: Pexels

खासकर जब बात 2-बेडरूम अपार्टमेंट की हो, तो खर्च शहर, राज्य और इलाके के हिसाब से जमीन-आसमान का फर्क दिखाता है.

Photo: Pexels

वहीं, छोटे और मिड-साइज शहरों में यही अपार्टमेंट कहीं ज्यादा सस्ते में मिल जाता है.

Photo: Pexels

तो आखिर अमेरिका में 2-बेडरूम अपार्टमेंट का औसत किराया कितना है और किन वजहों से यह बदलता है? आइए विस्तार से समझते हैं.

Photo: Pexels

पूरे अमेरिका की बात करें तो 2-बेडरूम अपार्टमेंट का औसत मासिक किराया लगभग 1,700 से 1,900 अमेरिकी डॉलर के बीच माना जाता है.

Photo: Pexels

भारतीय रुपये में यह रकम करीब 1.4 से 1.6 लाख रुपये प्रति महीना बैठता है.

Photo: Pexels

Dining room, Drawing room और किचन की फ्लोरिंग ज्यादातर Wooden ही होती है.

Photo: Pexels

अमेरिका में भी सिक्योरिटी डिपॉजिट और पहले महीने का किराया एडवांस देना पड़ता है

Photo: Pexels

कुछ शहरों में ब्रोकरेज फीस भी लग सकती है, यानी पहले महीने में कुल खर्च किराए से कहीं ज्यादा हो सकता है.

Photo: Pexels

अमेरिका में रहने वाली कोमल पांडे ( Instgram@komal_pandey_america) ने बताया कि 2 बेडरूम का किराया 2300 अमेरिकी डॉलर हर महीने होता है.

Photo: Pexels

यानी भारतीय करेंसी की बात करें तो 2 लाख 10 हजार रुपये महीना है.

Photo: Pexels

अमेरिका में ओपन किचन का कॉन्सेप्ट है. यहां के अपार्टमेंट में Dishwasher, Microwave, Mixer, Fridge, Oven, washing machine और Dryer आपको दिया जाता है.

Photo: Pexels

इन सभी चीजों का रेंट आपके अपार्टमेंट के रेंट में जुड़ा होता है.  

Photo: Pexels