10वीं पास के लिए इन विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरी
By Aajtak.in
09 February, 2023
सरकारी नौकरी देशभर के युवाओं की पहली पसंद है. रेलवे, पुलिस, डाक विभाग समेत कई विभागों में भर्ती की प्रक्रिया जारी है.
अधिकांश भर्तियों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. कैंडिडेट्स लास्ट डेट से पहले इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर दें.
डाक विभाग में 40 हजार भर्तियों के लिए आवेदन जारी हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 फरवरी है.
इंटेलिजेंसी ब्यूरो (IB) में 1675 पदों पर भर्ती निकली है. ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी तक स्वीकर होंगे.
असम पुलिस विभाग में कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती निकली है. उम्मीदवार online.ecgpsconline.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
रेल कोच फैक्ट्री में 550 रिक्तियों पर अप्रेंटिसशिप की लास्ट डेट 04 मार्च है. नोटिफिकेशन rcf.indianrailways.gov.in पर मौजूद है.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 2 हजार भर्तियों के लिए 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. नोटिफकेशन rrcjaipur.in पर देख सकते हैं.
ये भी देखें
भारत ही नहीं... इस देश का भी राष्ट्रीय फूल है कमल
9 to 5 का मतलब वह नहीं, जो आप समझते हैं, कहानी कुछ और ही है
मजे के साथ हो जाएगी अच्छी कमाई... इन जॉब्स पर करें अप्लाई
संस्कृत में कर रहे हैं पढ़ाई... तो इस क्षेत्र में बना सकते हैं करियर