कश्मीर में केसर कितने का मिलता है?

05  July 2025

Credit: META

केसर के पौधे दुनिया के सबसे महंगे पौधे में गिना जाता है.

इसकी सबसे ज्यादा खेती कश्मीर में की जाती है.

ऐसे में चलिए जानते हैं कश्मीर में 10 ग्राम केसर की कीमत कितनी है.

कश्मीर में थोक (Wholesale) केसर की कीमत ₹3.5–3.6 लाख प्रति किलोग्राम है.

आमतौर पर कश्मीर में 10 ग्राम केसर की कीमत 3 हजार से 5 हजार तक  होती है.

वहीं, रिटेल (Top-grade premium)की कीमत ₹4.95 लाख प्रति किलोग्राम तक होती है.

देश के अलग-अलग जगहों पर आजकल केसर ₹5 लाख/किलो तक बिक रही है.