झटके में 6% टूट गया ये शेयर, IT के एक्शन के बाद मची भगदड़

19 Nov 2025

By: Business Team

एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारी एनर्जीज का शेयर बुधवार को खुलने के साथ ही धराशायी नजर आया.

Credit: File ITG

ये गिरावट इनकम टैक्स विभाग की ओर से कंपनी पर लिए गए एक्शन के बाद देखने को मिली और Waaree Share Crash हो गया.

Credit: File ITG

दरअसल, आयकर अधिकारियों ने कंपनी के कुछ कार्यलयों और यूनिट्स पर तलाशी अभियान चलाया है, जो खबर लिखे जाने तक जारी थी.  

Credit: File ITG

कंपनी की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी शेयर करते हुए कहा गया कि IT अधिकारियों ने जांच के लिए कंपनी के ठिकानों का दौरा किया है.

Credit: AI Generated

इनकम टैक्स की इस कार्रवाई की तत्काल असर Waaree Energies Share पर दिखा, जो खुलते ही बुरी तरह बिखर गया.

Credit: Ai  Generated

ये एनर्जी शेयर 3288 रुपये के अपने पिछले बंद से फिसलकर 3098 रुपये पर खुला और फिर 3075 रुपये तक फिसल गया.

Credit: Reuters

शेयर में आई गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी कम होकर 90,660  करोड़ रुपये रह गया. 

Credit: Pixabay

वारी एनर्जीज 1990 में स्थापित सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर है और सितंबर 2025 तक इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 64.22% थी.

Credit: Pixabay

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: File ITG