पहली बार हुआ ऐसा... महीनेभर में ही 20 अरब के पार UPI ट्रांजैक्शन

02 Sep 2025

By: Deepak Chaturvedi (Photo: File ITG)

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई ने बीते अगस्त महीने में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

Credit: GettyImage

दरअसल, एक महीने के भीतर ही यूपीआई के जरिए 20 अरब लेन-देन किए गए, जो रिकॉर्ड है.

Credit: Pixabay

जी हां, एनपीसीआई के आंकड़ों के मुताबित, पहली बार यूपीआई ट्रांजेक्शन की संख्या इतनी पहुंची है.

Credit: File Photo ITG

अगस्त 2025 में किए गए कुल लेनदेन की संख्या 20.01 अरब रही, सालाना आधार पर 34% ज्यादा है.

Credit: AI

बीते साल अगस्त 2024 महीने में कुल यूपीआई लेन-देन की संख्या 14.9 अरब दर्ज की गई थी.

Credit: Pixabay

न केवल ट्रांजैक्शन की संख्या बल्कि यूपीआई लेनदेन से 24.85 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.

Credit: File Photo ITG

ये आंकड़ा भी पिछले साल की समान अवधि में 20.60 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 21% ज्यादा है.

Credit: Pixabay

यूपीआई ट्रांजैक्शन की अगस्त की वैल्यू, बीते जुलाई महीने के 25.08 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा कम रही.

Credit: File Photo ITG

बता दें कि अब तक यूपीआई लेनदेन से सबसे ज्यादा 25.14 लाख करोड़ का कारोबार मई 2025 में हुआ था.

Credit: File Photo ITGD

अगस्त में औसत दैनिक ट्रांजैक्शंस 645 मिलियन रहे और इससे रोज 80,177 करोड़ का लेनदेन हुआ.

Credit: AI