टैरिफ के डर से ऐसा टूटा बाजार, झटके में ₹5 लाख करोड़ स्वाहा

26 Aug 2025

By: Deepak Chaturvedi (Photo ITGD) 

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50% किया है और इसमें शामिल एक्स्ट्रा 25% टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा.

Credit: AP

इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार टैरिफ अटैक से सहमा हुआ नजर आया और दिन भर टूटा.

Credit: AI

बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849 अंक टूटकर 81000 के नीचे आ गया.

Credit: AI

तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 225 अंकों की तगड़ा गिरावट के साथ बंद हुआ.

Credit: ITGD

बाजार लाल निशान पर ओपन हुआ था और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में रेड जोन में ही क्लोज हुआ.

Credit: ITGD

ट्रंप टैरिफ के असर से शेयर मार्केट में आई इस बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है.

Credit: AI

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटल के आधार पर देखें, तो निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये डूबे.

Credit: AI

दरअसल, बीएसई का मार्केट कैप बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार क्लोज होने पर 455 लाख करोड़ रुपये था.

Credit: ITGD

जो मंगलवार को आई गिरावट के बाद कम होकर ये मार्केट कैपिटल घटकर 449.4 लाख करोड़ रुपये रह गया.

Credit: Pixabay