आज से ट्रंप का 50% टैरिफ लागू, लेकिन शेयर बाजार बंद, जानिए क्यों?

26 Aug 2025

By: Deepak Chaturvedi (File Photo:AP)

आज यानी 27 अगस्त 2025 से भारत पर अमेरिकी टैरिफ बढ़कर 50% होने वाला है.

Credit: ITGD

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों के आयात पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है.

Credit: ITGD

ये अतिरिक्त टैरिफ भारत द्वारा रूसी तेल और हथियार की खरीद करने के चलते लगा है.

Credit: AI

टैरिफ लागू होने से पहले बीते कारोबारी दिन मंगलवार को इसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिला.

Credit: File ITGD

सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स दिन भर टूटते रहे और अंत में रेड जोन में क्लोजिंग की.

Credit: ITGD

बीएसई का सेंसेक्स 849 अंक फिसलकर बंद हुआ, तो निफ्टी 225 अंक की गिरावट में रहा था.

Credit: AI

लेकिन, टैरिफ-डे पर भारतीय शेयर बाजार में कारोबार पर ब्रेक रहेगा, यानी ट्रेडिंग नहीं होगी.

Credit: ITGD

इसकी वजह है कि बाजार में गणेश चतुर्थी के चलते हॉलिडे घोषित है और BSE-NSE पर ट्रेडिंग बंद रहेगी.

Credit: File ITGD

शेयर मार्केट हॉलिडे होने के कारण इक्विटी मार्केट से कमोडिटी व करेंसी मार्केट तक क्लोज रहेंगे.

Credit: Pixabay